बरेली। थाना बहेड़ी के रहने वाली राजरानी पत्नी टीकाराम ने बताया कि वह 75 वर्ष की बुजुर्ग महिला है और तीन पुत्र हैं जो बाहर मजदूरी करते है। महिला ने बताया कि उसकी आधा बीघा से कम जगह खाली पड़ी जिसकी लगभग 25 वर्षों से पक्की बुनियाद भरी पड़ी है। पड़ोस में एक खेत हरीश कुमार पुत्र मंगल सेन ने 13 अक्टूबर 2023 को खरीदा था। पीड़िता ने बताया कि 13 मई 2024 को निर्माण के लिए ईंट मंगवाई तो आरोपी उक्त जगह को अपनी बताते हुए ईंट हटवाने को कहने लगा जिसको समझाने पर भी नहीं समझा, जब आरोपी को समझने के लिए बहुएं आगे आई तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया महिला ने बताया कि जब पीड़िता ने पुलिस का सहारा लेना चाहा तो उल्टा पुलिस पीड़ित परिवार को आकर डरा धमका रही है और जमीन में कब्जा करने के लिए आरोपी का पूर्ण साथ दे रही है महिला ने एसएसपी से मामले की जांच करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।