बरेली। रास्ते में भैंस को लेकर जा रहे पड़ोसी से विवाद हो गया शाम को मारपीट हो गई जिसमें पति-पत्नी दोनों घायल हो गए घायलों ने थाना हाफिजगंज में तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सनैक पुर निवासी शेर सिंह बरेली में परसाखेड़ा में एक फैक्ट्री में काम करता है शाम को जब घर गया तो उसकी बहन विमला ने बताया कि वह विमला काम से गांव में गई थी वापस आते समय रास्ते में भूपराम अपनी भैंस लेकर आ रहा था भैंस ने विमला के लिए मारने को दौड़ी विमला ने विरोध किया भैंस को किनारे से लेकर जाओ मुझे मार देती भूपराम गाली देता हुआ चला गया उस समय मामला शांत हो गया शाम को विमला ने पूरी बात भाई शेरसिंह को बताई शेरसिंह शाम को भूपराम के पास शिकायत करने गया दोनो में कहासुनी हो गई भूपराम, पवन, बबलू, पिंकी ने शेर सिंह पर फावड़ा और फंटी से हमला कर दिया बचाने के लिए शेर सिंह की पत्नी लक्ष्मी पहुंची उस पर भी फंटी से हमला कर दिया दोनों लोगों के चोट आ गई घायलों ने थाना हाफिजगंज पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया।