उझानी । गुरुवार की सुबह 7 बजे के समीप थाना कुंवरगांव के रहने वाले 40 वर्षीय जवाहर पुत्र ओमराय अपनी 70 वर्षीय माँ धनदेवी और अपनी 6 वर्षीय बेटी कशिश व 10 वर्षीय बेटी अंशिका के साथ बाइक द्वारा कछला भागीरथी गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे वहीं कस्बा उझानी के मौहल्ला गंज शहीदां के रहने वाले 51 वर्षीय रफी अहमद पुत्र अलीसेन भूड वाली ज्यारत पर जा रहे थे । तभी भूड़ वाली ज्यारत के समीप बाइक व साइकिल की टक्कर हो गई जिससे बाइक चला रहा जवाहर व बाइक पर बैठी उसकी मां धनदेवी और बेटी कशिश घायल हो गई जबकि बाइक पर बैठी उसकी बेटी अंशिका बाल – बाल बच गई । वहीं साइकिल चला रहे रफी अहमद भी गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरो की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक राजकुमार ने घायल जवाहर, धनदेवी व रफी अहमद की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।