उझानी । गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला में स्थित माँ भागीरथी गंगा घाट पर प्रसाद बेचने की दुकान के समीप गंगा स्नान करने आए एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई । बताया जाता है गंगा घाट पर बुजुर्ग को मृत देख लोगों की भीड़ जुट और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉ० आकांक्षा ने अज्ञात बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया । पुलिस मृत अज्ञात बुजुर्ग की शिनाख्त करने में सरगर्मी से जुटी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।