समधी के बेटे की बहु से परेशान लिखवा दिया मुकदमा , एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली। किसी और से प्रेम करने वाली युवती की दूसरी जगह करने पर युवती ने पति को बताया कि वो किसी और से पिछले 5 वर्षों से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है जिसके बाद उसके मायके वाले उसे बुलाकर ले गए परंतु प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया फिर लड़की के मायके वालों ने आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया। फिलहाल इस मामले की एसएसपी से शिकायत की गई है और पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई है।
थाना सुभाषनगर के करेली के रहने वाले पप्पू लाला साहू पुत्र होरी लाल ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ये शिकायत की है कि उसके समधी रामनाथ साहू के पुत्र जगदीश साहू की शादी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर कंजादासपुर से हुई थी। आरोप है कि शादी के अगले दिन ही जगदीश साहू की पत्नी ने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। पूछने पर बताया कि वह किसी और से पिछले 5 वर्षों से प्यार करती है। बताया कि शादी से पूर्व वो राकेश पुत्र श्यामा चरन निवासी ग्राम सपरी थाना फतेहगंज पश्चिमी से उसके अवैध संबंध थे , जब शादी के लिए के लिए राकेश से दवाब बनाया गया था उसने शादी से मना कर दिया था जिसके बाद जगदीश की पत्नी ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में प्रेमी राकेश व बब्लू पुत्र राम स्वरूप व कुंवर पाल पुत्र जगदीश निवासी ग्राम करगैना थाना सुभाषनगर, बरेली के विरूद्ध धारा 376 डी, 506 आईपीसी के तहत दर्ज कराया था। जगदीश की पत्नी को अपने घर ले जाने के बाद उसके मायके वालों ने राकेश के ऊपर शादी का दबाव बनाया उसने मना कर दिया।आरोप है कि इसके बाद 10 मई को जगदीश की पत्नी और उसकी मां तथा उसकी दो मौसी उसके घर में जबरन घुस आए और उत्पात करने लगे। जगदीश ने फोन करके डायल 112 को बुलाया इसके बाद पुलिस ने उसके घर से बाहर निकला। आरोप है कि इसके बाद जगदीश की पत्नी ने धारा 498ए, 323 ,504 ,354क और 506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत जगदीश साहू रामनाथ साहू, राजेश साहू व शान प्रकाश साहू व धीरेन्द्र साहू व पप्पू लाला साहू के खिलाफ थाना सुभाष नगर में फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया। बताया कि इसके बाद लूट की झूठी शिकायत थाना किला में की गई , जिसके बाद थाना किला द्वारा जांच की गई और बताई गई घटना की जगह का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो पता चला कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है ,जिसके बाद उन्हें थाना किला से फटकार कर भगाया गया। आरोप है कि जगदीश की पत्नी का भाई अरविन्द व मौसेरा भाई राम निवासी गोल बगिया थाना इज्जतनगर, बरेली जो गुण्डा व बदमाश किस्म का है वो लगातार जान से मार देने की धमकियां दे रहा है। पप्पू लाल साहू ने इस मामले में एसएसपी बरेली से मिलकर पूरा घटनाक्रम बढ़कर निष्पक्ष जांच कर कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।