बदायूं में कोरोना संक्रमितों की संख्या 08 हजार के पार
बदायूं। बदायूं में कोरोना संक्रमितों की संख्या 08 हजार के पार
जिले में आज नये 396 कोरोना संक्रमित मिले
जिले में 2827 कोरोना एक्टिव केस
जिले में अब तक 8727 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके
शहर में आज 137 केस, ग्रामीण अंचल में 259 केस मिले
जिले में 2123 लोगों की कोरोना जांच की गई
मेडिकल कालेज में 116 रोगी भर्ती, 194 रोगी डिस्चार्ज
जिले में 2670 कोरोना संक्रमित घरों में क्वारंटीन किए
जिले में अन्य जनपदों के 41 लोग कोरोना संक्रमित मिले
एक बार फिर जिला कारागार कोरोना मुक्त हुआ
