डीईओ ने जूम मीटिंग से मतगणना तैयारियों की समीक्षा
बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्वक, पारदर्शी संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने जूम के माध्यम से आरओ, एआरओ के साथ बैरीकटिंग, विद्युत, एजेंट बैठने, वाहन पार्किंग, वीडियोग्राफी, मतगणना सीट, एवं चक्रवार काउंटिंग आदि मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।

डीएम ने समस्त आरओ, एआरओ को निर्देश दिए कि 2 मई से प्रातः 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना की समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त विकासखंड में 10 राउंड में मतगणना पूर्ण कर ली जाए। मतगणना केंद्रों पर विद्युत, माइक, बैरी कटिंग, सैनिटाइजिंग सहित आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। प्रत्येक राउंड पूर्ण होने के पश्चात सैनिटाइजिंग का कार्य अवश्य किया जाए और कोविड-19 नियमों का पालन अवश्य कराया जाए। मतगणना के लिए कार्मिक पर्याप्त रखे जाएं जिससे मतगणना का कार्य समय से पूर्ण हो सके। मतपत्र पेटी खोलते समय वीडियोग्राफी कराई जाए।

