पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के दो परिजनों की कोरोना से मौत

86b2cee8-0eb2-4a59-b279-4625d3c5e592


पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के बहनोई वसीम अली व साले मुमताज अली का कोराना से कुछ ही घंटों के अंतराल में हुआ इन्तकाल

इस्लामनगर । आज से तीन दिन पहले दोनों ही लोग ठीक थे बस कुछ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसको लेकर पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने अपने करीबी के हॉस्पिटल संभल में उनको एडमिट कराया ।ऐसा नहीं लग रहा था इतनी बड़ी घटना घटित हो जाएगी ।लेकिन आज पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के बहनोई वसीम अली व साले मुमताज अली का कुछ ही घंटों के अंतराल में हुआ इन्तकाल ।इससे पहले पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने बहनोई वसीम अली व साले मुमताज अली का संभल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था ।जिन को सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी। पूर्व विधायक के बहनोई वसीम अली जो उनकी छोटी बहन के सोहर है तीन भाइयों की एक बहन हे छोटी बहन के सोहर वसीम अली जिनकी उम्र करीब 45 साल थी। दो-तीन दिन पहले उनको सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई पूर्व विधायक ने अपने एक करीबी के हॉस्पिटल संभल में भर्ती कराया और अगले दिन पूर्व विधायक के साले मुमताज अली को भी सांस लेने में दिक्कत हुई उनको भी संभल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। विधायक दिन रात उनकी देखभाल में लगे हुए थे ।तभी अचानक शुक्रवार सुबह 4:00 बजे पूर्व विधायक के बहनोई वसीम अली ने अंतिम सांस ली और उसके कुछ ही घंटों के बाद पूर्व विधायक के साले मुमताज अली ने भी अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली। एक साथ दो दो इंतकाल होने से पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूट गया और वह पूरी तरह से टूट गए ।दिन रात की जद्दोजहद में दोनों लोगों की जिंदगी नहीं बच पाई और अली फैमिली को एक बहुत बड़ा झटका लगा। पूर्व विधायक की फैमिली काफी सदमे में है ।पूर्व विधायक के बहनोई वसीम अली को जिला रामपुर के शाहाबाद कस्बे में आज सुबह 10:00 बजे सुपुर्द ए खाक किया गया। उसके बाद मुमताज अली को बरेली में सुपुर्द ए खाक किया गया।