बदायूं के मेडिकल कालेज में आक्सीजन का संकट गंभीर, रेड अलर्ट का मैसेज किया जारी

044fee5f-2306-4378-8a88-6d1f3ff46bb3


बदायूं। समाजसेवी व व्यापारियों ने दिए सिलेंडर, तो स्थिति हुई कंट्रोल
सांसद,विधायक,मंत्री और नेता नदारद, किसी को चिंता नहीं
मेडिकल कालेज में आक्सीजन का 15-20 घंटे का बैकअप, सभी टैंशन में
मेडिकल कालेज में कल रात आक्सीजन लगभग खत्म होने की स्थिति में पहुंची
सीएचसी,व्यापारियों,समाजसेवियों के ग्रुप में रेड अलर्ट का मैसेज किया जारी


आननफानन में सीएचसी से मेडिकल कालेज भेजे गए आक्सीजन सिलेंडर
मैंथा व्यापारी प्रतीश ने 29 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए


ओजस्वी इन्फोटेज ट्रस्ट ने दिए 90 आक्सीजन सिलेंडर, मिली राहत
सीएमएस ने आज कहा कालेज में आक्सीजन का वैकअप 15-20 घंटे का बचा


ओजस्वी इन्फोटेज ट्रस्ट ने तीन सौ आक्सीजन कंस्ट्रेटर का दिया आर्डर
मेडिकल कालेज और कोरोना मरीजों की मदद को ट्रस्ट आया आगे
ट्रस्ट मेडिकल कालेज स्टाफ को निःशुल्क भोजन पैकेट भी लगातार दे रहा


भाजपा विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मेडिकल कालेज के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र, किया निरीक्षण
बदायूं में भाजपा के दो सांसद, एक मंत्री, पांच विधायक
20 दिन बाद भी कोई माननीय जनता की मदद को नहीं आया सामने
बदायूं की जनता लाचार,बेबस, असहाय हालत में जान बचाने को भटक रही
माननीय,अफसर,जनता के मध्य संवादशून्यता बढ़ने से हालात बेकाबू