देवर के साथ दवा लेने जा रही बाइक सवार महिला की कैंटर की टक्कर से मौत

navbharat-times

सहसवान। देवर के साथ दवा लेने जा रही बाइक सवार महिला की कैंटर की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज शव पीएम को भेज दिया।

            हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे नगर से गुजरने वाले बदायूं मेरठ हाइवे के जहांगीराबाद चौराहे पर हुआ। मुहल्ला जहांगीराबाद निवासी अर्जुन अपनी भाभी कुसुमा (28) पत्नी गोपाल कश्यप को बाइक से दवा दिलाने नयागंज में एक निजी चिकित्सक के यहां जा रहा था। चौराहा पार करने के दौरान बदायूं की ओर से आ रहे कैंटर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और वाहन की तलाश के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मृतका के देवर की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि वाहन की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।