उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव हरपालपुर निवासी मुनेशनाथ पुत्र धर्मनाथ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बहन किरन (20) की आगरा थाना शमशाबाद क्षेत्र के बडोवरा निवासी सनीनाथ पुत्र नौरंग नाथ से रिश्ते की बात चल रही थी।उसका उनके घर आना जाना भी था।सत्ताइस अप्रैल की सुवह साढ़े चार बजे के करीब सनीनाथ अपने भाई रविनाथ व पिता नौरंग की मदद से मेरी बहन किरन को अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गया है।साथ ही मेरी बहन किरन अपने साथ घर में रखे छोटी बहन के कीमती आभूषण व बीस हजार की नकदी घर से निकाल कर अपने साथ ले गई है।मैने अपनी बहन को काफी तलाश किया,लेकिन उसका कोई पता नही लग सका है।मुनेशनाथ ने कोतवाली पुलिस में सनीनाथ व उसके पिता नौरंग नाथ व उसके भाई रविनाथ के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।पुलिस मामलें की जांच-पड़ताल कर रही है।