उझानी।जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए मर्चेंट एसोसिएशन रजि. के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की एक बैठक नवीन गल्ला मंडी समिति के परिसर में की गई।बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए सर्वसम्मति से नवीन गल्ला मंडी समिति को पाँच दिनों को बन्द करने का फैसला लिया गया।
गुरुवार को कोरोना महामारी को लेकर मर्चेंट एसोसियेशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में परिसर में एक बैठक आयोजित की।बैठक में मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 की बढती महामारी के कारण नवीन गल्ला मंडी 1 मई से 5 मई तक पूरी तरह से बंद रहेगी।जिससे कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी को रोका जा सके साथ ही उन्होने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी बन्द में अपने अनाज को लेकर आढतों पर न आए घरों पर रहे मुंह पर मास्क लगाकर रहें। समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें।बैठक में राजकुमार बंसल,अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रोहताश गुप्ता,कौशल किशोर बंसल,प्रदीप चैधरी,सर्वेश गुप्ता, मनमोहन शर्मा,अजय गुप्ता, अजय कृष्ण वाष्र्णेय उर्फ वॉबी, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।