उझानी।नगर के बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति के यार्ड में लगे तीन सेंटरों में से दो गेहूं कृय केंद्रो के सेंटरो पर तौल की गई जबकि एक सेंटर इंचार्ज की तवीयत खराब होने पर सेंटर बन्द रहा।
गुरूवार को नगर के बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति में सांय तक दो गेहूँ कृय केन्द्रो के सेंटरो पर शाम तक चौदह सौ कुंतल गेहूं की तौल की गई जबकि दोपहर दो बजे तक कृषि मंडी उत्पादन गेहूं कृय केंद्र व आर.एफ.सी गेहूं कृय केंद्र पर छः सौ कुंतल गेहूँ की तौल की गई थी।कृषि मंडी उत्पादन गेहूँ कृय सेंटर इंचार्ज अमान अहमद ने बताया कि आज ग्राम अब्दुल्लागंज के राम नरेश मिश्रा के 36 कुंतल,ग्राम बेहटा डवरनगर के संजीव के 37 कुंतला,ग्राम बौंदरी के उदयराज सिंह के 60 कुंतल,ग्राम कुआडांडा के हरविलास के 50 कुंतल,ग्राम अब्दुल्लागंज के तारावती के 30 कुंतल,ललुईया नगला जमुना प्रसाद के 35 कुंतल गेहूं की तौल की गई।कृषि मंडी उत्पादन गेहूं कृय सेंटर पर शाम तक 7 सौ कुंतल गेहूँ की तौल की तौल की गई।आर.एफ.सी गेहूं कृय केंद्र के सेंटर इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि उनके सेंटर पर शाम तक सात सौ कुंतल गेहूँ की तौल की गई।
दोनों सेंटरों पर कुल 14 सौ कुंतल गेहूं की तौल की गई।वहीं यूपी एस.एस सेंटर इंचार्ज मनोज तिवारी की हालत बिगड़ने पर वह मेडिकल देकर चले गये।गेहूँ कृय केंद्र सेंटरों पर पल्लेदार बिना मास्क लगाये पल्लेदारी करते देखे गये।मंडी समिति में अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते देखे गये।जबकि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और सरकार मास्क लगाने के लिये सख्त है।