उझानी । शनिवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बरामालदेव चौराहा पर तेज रफ्तार डीसीएम ने 66 केवी विद्युत पोल में टक्कर मार दी जिससे विद्युत पोल टूट गए वहीं करीब 30 गांवो की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । हादसे के बाद विद्युत विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और पीआरवी 112 पुलिस को सूचना दी । वहीं अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र के श्यामवीर ने डीसीएम के चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी करने पर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता श्यामवीर ने बताया कि डीसीएम की टक्कर से 66 केबी लाइन के विद्युत पोल टूट गए थे । जिससे चार फीडर बन्द हो गए जिससे करीब 30 गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। तीन फीडर की विद्युत सप्लाई ठीक करा दी गई है। अब्दुल्लागंज फीडर पर कार्य चल रहा है।