उझानी । शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गंगोरा के रहने वाले 50 वर्षीय पूर्व प्रधान राजेंद्र पाल पुत्र शिवलाल ट्रैक्टर लेकर अपने खेत से घर लौट रहे थे वह जैसे ही खेत से ट्रैक्टर लेकर निकले तभी खेत के बराबर कच्ची सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चला रहे पूर्व प्रधान राजेंद्र पाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए । पूर्व प्रधान को ट्रैक्टर के नीचे दबे देख लोगो की भीड़ जुट गई और ट्रैक्टर के नीचे दबे पूर्व प्रधान को बाहर निकाला और एम्बुलेस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।