उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर में रहने वाले 50 वर्षीय हरि भगवान पुत्र स्वर्गीय रामौतार के घर थाना सहसवान क्षेत्र के गांव सुजावली के रहने वाले 40 वर्षीय रामबाबू पुत्र सोहनपाल उनके बहनोई आए हुए थे । तभी दरबाजे पर बैठे रामबाबू से पड़ोस में रहने वाले जेवेंद्र पुत्र लेखराज व हीरालाल, सुरेद्र पुत्र सेवाराम गाली गलौच करने लगे । हरिभगवान ने बताया जब उन्होंने गालियां देने का विरोध किया तो जेवेंद्र, हीरालाल व सुरेंद्र ने लाठी – डन्डों से मारपीट कर उसे व उसके बहनोई रामबाबू व बीच बचाव को आई उसकी बहन शोभा को घायल कर दिया । घायलो ने पुलिस को मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।