यूपी में लॉकडाउन का दायरा बढ़ा, अब मंगलवार सुबह तक,शिक्षकों,अनुदेशकों, शिक्षामित्रों को घर से काम करने की छूट

26_04_2021-cm_yogi_ang_21593131

लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और बड़ा फ़ैसला किया है. इसके तहत अब यूपी में साप्ताहिक लॉक डाउन का दायरा बढेगा. अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉक डाउन रहेगा. वीकेंड्स के अलावा आगे दिनो में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. सीएम योगी का निर्देश है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, अनुदेशकों, कस्तूरबा गांधी की शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्रों को सत्र की समाप्ति तक घर से काम करने की छूट दे दी गई है.

यूपी के बेसिक शिक्षा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश द्विवेदी ने इस संबंध में ट़्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति होगी.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट से दी जानकारी