यूपी : बदायूं के एसडीएम सहसवान किशोर गुप्ता की कोरोना से मौत
बदायूं। बदायूं जिले में कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है गुरुवार को सहसवान के एसडीएम किशोर गुप्ता भी इस महामारी ने अपना निवाला बना लिया। अंतिम संस्कार की तैयारी गाइडलाइन के मुताबिक की जा रही है। एसडीएम की मौत से प्रशासनिक अमला सकते में पड़ गया।
एसडीएम पिछले सप्ताह कोरोना की चपेट में आए थे और हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की सूचना पर परिवार वाले भी यहां पहुंच गए। शहर के लालपुल स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार। ।
