बरेली। घर से बारात में शामिल होने जा रहे युवक की बाइक को तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला पीलीभीत के अमरिया के गांव कैचुटांडा निवासी 32 वर्षीय सुखपाल पुत्र इंद्रजीत कस्बा बहेड़ी बारात में शामिल होने बाइक से जा रहा था इस दौरान जैसे ही उसकी बाइक पचपेड़ा गौरी टांडा के पास पहुंची उसे तेज गति से जा रहे हैं ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया जब इसका पता परिजनों को चला तब घर में कोहरा मच गया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।