बरेली। रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार को तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।थाना फतेहगंज पश्चिमी के बलिया निवासी धर्मवीर की पत्नी मोरकली अपने भाई गोविंद निवासी लक्ष्मीपुर वाला के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी । इस दौरान उन्हें गुलड़िया अलीगंज मार्ग पर तेज गति से जा रहे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घायल गोविंद व उसकी ढाई साल की बेटी अनुष्का को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज दौरान अनुष्का की मौत हो गई । जब इसका पता मृतका के परिजनों को चला तो परिवार में कोहराम मच गया मां बेटी की मौत से पति धर्मवीर का रो-रो कर बुरा हाल है।