स्कूल संस्थापक का बरेली के एक निजी अस्पताल मे निधन

IMG-20210428-WA0030

सहसवान । नगर की जानीमानी हस्ती स्कूल संस्थापक का बरेली के एक निजी अस्पताल मे निधन हो गया । दुखद समाचार  नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी  वरटेक स्कूल संस्थापक मास्टर मुईज़ अहमद का निधन बरेली के एक निजी अस्पताल मे उन्होने अंतिम सांस ली बीते कई दिनो से  उनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था कई दिन पूर्व  उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ आने से परिजन उन्हे इलाज के बरेली ले गए जहां वह कई दिनो से आक्सीजन पर थे आज दोपहर अचानक हालत बिगड़ गई  और दोपहर उनका निधन हो गया । उनके निधन की सूचना मिलते ही भारी संख्या मे लोग उनके अंतिम दर्शन के पहुँच गए और उन्हे अंतिम विदाई दी बाद मगरीव उन्हे एक निजी कब्रिसतान मे गमगीन माहोल मे सुपुर्दे खाक कर दिया गया ।