बरेली प्रशासन की अनूठी पहल,माय बूथ एप के माध्यम से आमजन को किया जागरूक
बरेली। ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल,वेलफेयर सोसाइटी/माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व के अंतर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान अधिक से अधिक हो के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के अंतर्गत संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में प्रथम सत्र में शहर के भिन्न भिन्न स्थानों पर लोगों को राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं दूसरे सत्र में संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस के सभागार में शहर के रंगकर्मी, समाजसेवी, बुध्दिजीवी, व्यापारी ,कलाकार शिक्षकों, शिक्षार्थियों की उपस्थिति में संजीव सक्सेना एवं सुनयना स्पेन्सर के निर्देशन में नाटक मतदान की महत्ता क्यो और कैसे विषय पर का मंचन किया गया। नाटक में कलाकारों ने मतदाताओं को भाग्य विधाता की संज्ञा देते हुए मतदान को लोकतंत्र की आत्मा बताया और नाटक के माध्यम से प्रत्येक नागरिक चाहे वो आम हो या खास उसे अपने मतदान के मूल्य को समझना होगा तभी हम भारत देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाने में सक्षम होंगे साथ ही नाटक के माध्यम से जिला प्रशासन की अनूठी पहल माय बूथ बरेली ऐप की जानकारी लोगों को दी और संकल्प लिया कि शत प्रतिशत मतदान का प्रयास करेंगे।

नाटक में शिखा,किम्बर्ली, एंजेल, बबिता, दीक्षा, नीलम, खुशी,रश्मि, सुषमा,लक्ष्मी, साक्षी,किरन आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत उपरांत संबोधित करते हुए डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र के महोत्सव को सफल बनाने के लिए संगठन परिवार के सदस्य बरेली शहर के वार्डो के साथ तहसील स्तर पर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं साथ ही जिला प्रशासन की अनूठी पहल माय बूथ बरेली एप की जानकारी पैम्फलेट वितरित कर प्रदान कर रहे हैं। आगामी 7 मई को सुबह 7 बजे से ही संगठन के सदस्य मतदान बूथों तक लोगों को घरों से निकल कर मतदान करने के साथ बुजुर्गों को मतदान केंद्रों तक ले जाकर वोट डलवायंगे ये संकल्प है हमारा। मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इसलिए आगामी 7 मई को सभी लोग खुद भी घरों से निकल कर मतदान करे और दूसरों को भी प्रेरित कर मतदान करा कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। इस अवसर पर सभी वक्ताओ ने एक सुर में बरेली शहर के युवाओं से मतदान बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग कर जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील करते हुए संकल्प लिया कि पहले मतदान फिर काम दूजा । संचालन कनिष्क शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना, सी एल शर्मा, अनुपम कपूर,पंकज अग्रवाल, मोहम्मद नवी,वी पी खंडेलवाल, सुनयना स्पेन्सर,कनिष्क शर्मा,संतोष उपाध्याय, संजीव सक्सेना ,ऋषि रंजन सिंह, कुलभूषण शर्मा, डिंपल मेंदीरत्ता ,नरेन्द्र पाल,बिन्दु सक्सेना,मनीष रस्तोगी, हरजीत कौर, रवि सक्सेना,अभिषेक सक्सेना,धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे। अन्त में आभार सरंक्षक डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल ने व्यक्त किया।




















































































