अलीगढ़। निमयों को दरकिनार करते हुए अलीगढ़ जिले में स्कूलों के पास तंबाकू व इससे बने उत्पादों की बिक्री खुलेआम हो रही है। इसे रोकने के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। अभिभावक भी विद्यालय के पास इनकी बिक्री से चिंतित हैं।शहर के नामचीन विद्यालय के सामने शहनशाह तिराहे के समीप जमकर तंबाकू से बने पदार्थों की बिक्री हो रही है। इधर, नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के गेट के सामने ही तंबाकू की दुकान सजी हुई है। ऐसे ही खैर रोड स्थित एक स्कूल के बाहर भी कई दुकानें हैं, जो खुलेआम तंबाकू बेचती हैं। यही हाल शहर के अन्य विद्यालयों का भी है। कॉलेजों के आसपास धड़ल्ले से तंबाकू व उससे बने उत्पाद बिक रहे हैं।स्कूलों के आसपास तंबाकू की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए, यह चिंताजनक है। कहीं हमारे बच्चे तंबाकू का सेवन न करने लगें इसका डर हमेशा बना रहता है। – अंकितवार्ष्णेय, अभिभावक।स्कूलों के बाहर तंबाकू पदार्थों की बिक्री से बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा। इसका ध्यान विद्यालय प्रबंधन को भी रखना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत करनी चाहिए। – निलियम वार्ष्णेय, अभिभावक।जहां विद्यालय खुले हैं, उसके 100 मीटर के दायरे में कोई भी पान मसाला, शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। पहले से बने कानून पर सख्ती से अमल होना चाहिए। -प्रवीन अग्रवाल, अध्यक्ष पब्लिक स्कूल डेवलेपमेंट सोसाइटी। जिले में विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में अगर पान मसाला की दुकानें हैं तो उन्हें चिह्नित किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।-सर्वदानंद, जिला विद्यालय निरीक्षक।