भक्तों ने कॉविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए किये हनुमान जी के दर्शन.
बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज भगवान श्री राम के अनन्य भक्त एवं कलयुग के जागृत देव श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . आज प्रातः काल 84 घंटा हनुमान मंदिर पर भगवान श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव के अवसर पर हनुमान जी की मूर्ति पर मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने सिंदूर लेपन कर चांदी के वर्क एवं आकर्षक नवीन वस्त्र आभूषण से हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया. तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ 56 भोग हनुमान जी को लगाया गया. भक्तों ने छप्पन भोग के दर्शन किए. इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ एवं हनुमान जी की विशिष्ट आरती उतारी गई. भक्तों के जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्ति मय हो गया. मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया, भगवान श्री राम के परम प्रिय एवं अनन्य भक्त हनुमान जी कलयुग के जागृत देव हैं. इनकी पूजा एवं साधना से भक्तों को मनचाहा वर प्राप्त हो जाता है. भक्तों ने कोरोना नामक महामारी से संसार के लोगों की रक्षा करने की कामना की। इस मौके पर राकेश गुप्ता, रामगोपाल देवल, प्रदीप पटवा, राजू वैश्य ,कपिल रस्तोगी, कन्हैया मिश्रा, अरविंद वैश्य, राजकुमार सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे.