बिल्सी। नगर के सिरासौल रोड स्थित श्री संकट मोचन दरबार में आज मंगलवार को बजरंगवली का जन्मोत्सव प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मनाया गया। यहां सुबह सबसे पहले सुंदर कांड का पाठ किया गया। इसके बाद महाआरती संपन्न कराई गई। इसके बाद दरबार में हनुमान जी को विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया। बाद में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित संजय शर्मा, शुभम शर्मा, शिवांक शर्मा, कुसुम शर्मा, श्रेया शर्मा, अनू श्रीवास्तव, कुलदीप सक्सेना, आलोक सक्सेना, नितिन वार्ष्णेय, गौरी शर्मा, तनु, संवीवन शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित श्री सिध्दपीठ बालाजी धाम, मोहल्ला संख्या दो स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं हनुमानगढ़ी, देववाणी, भवन मंदिर में भी भक्तों ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।