उझानी।सरकार के आदेश पर मतगणना स्थल में जाने से पहले एजेंटो को अपना कोविड 19 का टैस्ट कराना जरूरी है।मतगणना स्थल पर एजेंटो को अपनी कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार के आदेश पर कोविड-19 की मतगणना में जाने से पहले मतगणना एजेंटों को कोरोना टैस्ट की रिर्पोट वहां पर दिखानी होगी।एजेंट तभी मतगणना स्थल के अंदर लिये जायेगे।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही गांव से प्रधान,बीडीसी सदस्य,जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों के एजेंटों का कोरोना टैस्ट किया जायेगा।एजेंटो की सुबह से ही नगर के कोरोना टैस्ट कराने वालों की नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ लग गई।मतगणना स्थल पर रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उनको मतगणना पंडाल के अंदर लिया जायेगा।कोरोना टैस्ट न होने पर कुछ लोग घरों को वापस हो गये।अब उनका कोरोना टैस्ट बुद्धवार को किया जायेगा।
इधर, अब कोरोना संक्रमित भी मतगणना स्थल पर जा सकेंगे, मिली छूट जिला प्रशासन ने दो मई को होने वाली त्रिस्तरीय मतगणना के लिए आज प्रत्याशी, निर्वाचक अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता को कोविड जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। जिला प्रशासन ने यह आदेश क्या सोच कर किया, किसी की समझ में नहीं आ रहा, माना कि मतगणना स्थल के गेट पर एंटीजन जांच करा भी ली तो वह कितनी भरोसेमंद है, सभी को पता है, आईटीपीसीआर जांच भरोसेमंद है, उसकी अनिवार्यता खत्म कर दी। हालांकि पत्र में मतगणना से पहले कोरोना जांच कराने या नहीं कराने का कोई उल्लेख भी नहीं किया गया है। ऐसे में तो कोरोना संक्रमित भी मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे, ऐसे लोग कितने और लोगो को संक्रमित करेंगे, आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।