सहसवान । कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के अत्यधिक बढ़ते दौर को देखकर जहां प्रदेश सरकार ने 2 दिन का लॉक डाउन घोषित कर कोरोना की कड़ी को तोड़ने का प्रयास किया है। वही नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के आदेशानुसार स्वच्छता अधिकारी की देखरेख में सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर के मुख्य स्थानों को साफ सुथरा करते हुए दवाई का छिड़काव किया इधर मोहल्ला शवाज़पुर दहलीज और कई मोहल्लों सहित मुख्य बाजार को सैनिटाइज किया गया। सफाई एवं स्वच्छता अधिकारी अबदुल फरीद खान ने बताया कि नगर की समस्त बैंक व सरकारी दफ्तर, मुंसफी, एसडीएमकोर्ट तक पूरा बाजार सैनिटाइज किया गया। सेमेटाइज करने वालों में सफाई नायक एमसन ,मुनेन्द्र सत्यपाल गनेश , मलखान सहित अन्य कर्मचारी लगे हुए हैं ।