एसआरएमएस ने जीएमसी बदायूं को 98 रन से और जीएमसी हल्द्वानी ने रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज को 47 रन से हराया

बरेली। मेडिकल क्रिकेट कप के तीसरे संस्करण के दूसरे दिन शुक्रवार को एसआरएमएस मेडिकल कालेज और गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) बदायूं के बीच तथा गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) हल्द्वानी और रुहेलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (आरएमसीएच) के बीच मैच खेले गए। जिसमें एसआरएमएस मेडिकल कालेज ने जीएमसी बदायूं को 98 रन से पराजित किया। वहीं गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) हल्द्वानी ने रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज (आरएमसीएच) को 47 रन से हराया।

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में मेडिकल क्रिकेट कप के दूसरे दिन टूर्नामेंट के तीसरे मैच में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) बदायूं के कप्तान आनंद कुमार सिंह ने टॉस जीत कर एसआरएमएस मेडिकल कालेज को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। एसआरएमएस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें हर्ष प्रताप (11 रन, 14 गेंद, 2 चौके), डा.सौरभ सिंह (26 रन, 16 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), अनमोल मिश्रा (17 रन, 14 गेंद, 3 चौके), डा. फैज (47 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लरैब अली खान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में आलराउंटर प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली और दो ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किए। लरैब को ही मैन आफ द मैच चुना गया। 205 का पीछा करने उतरी गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) बदायूं की टीम को डा.रेहान अली ने पहले ही ओवर में झटका दिया और 2 रन के स्कोर पर ओपनर निगम पाल को पैवेलियन पहुंचाया। इसके बाद जीएमसी बदायूं के विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 13.1 ओवर में 105 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। जीएमसी बदायूं की ओर से गर्वदीप (34 रन, 25 गेंद, 5 चौके) ही कुछ संघर्ष कर सके।

मेडिकल क्रिकेट कप के चौथे मैच में रुहेलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (आरएमसीएच) के कप्तान नोमान ने ने टॉस गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) हल्द्वानी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जीएमसी हल्द्वानी की टीम 19.2 ओवर में 150 रन पर आल आउट हो गई। इसमें कप्तान शाहबाज अली (16 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का), रियाज चौधरी (25 रन, 19 गेंद, 5 चौके) और करन सिंह (30 रन, 19 गेंद, 4 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में रुहेलखंड मेडिकल कालेज की टीम 103 रन बना सकी। उसके सभी खिलाड़ी 16.2 ओवर में पैवेलियन लौट गए। हालांकि गगन (11 रन, 9 गेंद, 2 चौका), अर्जुन (27 रन, 32 गेंद, 2 चौके) और विवेक (25 रन, 17 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) मैच अपनी टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज के दहाई तक न पहुंचने से टीम को हार से नहीं बचा पाए। जीएमसी हल्द्वानी की जीत के नायक उसके कप्तान शाहबाज अली बने, जिन्होंने 16 बनाने के साथ महत्वपूर्ण 3 विकेट भी लिए। शाहबाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों मैच में मैन ऑफ द मैच की ट्राफी टूर्नामेंट के कोआर्डिनेट नितिन सक्सेना ने प्रदान की।