बदायूं। जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों और रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2147 पहुंची जिले में अब तक 7176 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं वहीं कोरोना जांच की रफ्तार लगातार कम हो रही है, यह जिले के लोगों के लिए चिंतनीय है कोरोना की जांच कम होगी तो संक्रमित कम सामने आएंगे, यह हालात जिले में विस्फोटक स्थिति पैदा कर सकते हैं जब कोरोना कम था तब जांच अधिक लोगों की हो रही थी, अब कोरोना के पीक पर पहुंचने के समय टैस्टिंग घट गई है जिले में 1995 कोरोना संक्रमितों को घरों में क्वारंटीन किया गया मेडिकल कालेज में 70 कोरोना संक्रमित भर्ती, 214 रोगियों को डिस्चार्ज कर दिया गया, कालेज प्रबंधन की यह कार्यक्रप्रणाली लोगों को हजम नहीं हो रही जिले में अन्य जनपदों के 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं बदायूं के मेडिकल कालेज में आज दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है, शहर में एक व्यक्ति की मौत हुई है, मरने वाले दो लोग तो युवा हैं शहर में आज 97 लोग तो ग्रामीण अंचल में 120 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं आज सर्वाधिक अंब्यिापुर में 39 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं,उसके बाद वजीरगंज में 15, बिसौली में 11, जगत में 10, उसावां में 7, आसफपुर में 6, सलारपुर में 5, उझानी में 3, दातागंज में 3, म्याऊं में 2, सहसवान में दो, कादरचौक में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं। एसकेएस24न्यूज का उद्देश्य आपको वास्तविकता से अवगत कराना है। आपको सचेत और सतर्क करना है। चैनल आप सभी लोगों स्े अपील करता है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर जाए तो मास्क लगा कर रहे, भीड़ का हिस्सा नहीं बने, हाथ बार-बार धोते रहे, दो गज की दूरी और सरकार की कोरोना गाइड लाइन का खुद अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पालन करें। अपने परिवार और पड़ोसियों का ध्यान रखें और मदद करें।