बिल्सी। आज सोमवार को युवा मंच संगठन के नगरध्यक्ष नईम अब्बासी की अध्यक्षता में एक बैठक मोहल्ला संख्या आठ स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय महाराणा प्रताप राजकीय डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर चर्चा की गई। जिसमें संगठन नगराध्यक्ष नईम अब्बासी ने कहा कि महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय से 2019 में जिन छात्र-छात्राओं ने ग्रेजुएशन इंप्रूवमेंट दिया था उनकी मार्कशीट आज भी नहीं मिल पाई है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। जब छात्र-छात्राएं महाविद्यालय जाते हैं तो वहां स्टाफ द्वारा उन्हें टालमटोल कर गुमराह कर दिया जाता है। उनसे बरेली यूनिवर्सिटी जाने के लिए कहा जाता है। जबकि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार छात्र-छात्राएं जिस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करेंगे वहीं से उन्हें मार्कशीट प्राप्त होगी। मगर महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में दो साल पहले इंप्रूवमेंट दिए गए छात्र-छात्राओं की मार्कशीट नहीं दे रहा। जिसके कारण भविष्य में उनके सामने रोजगार प्राप्त करने के लिए भरने वाले आवेदनों में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस वैश्विक महामारी में विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में जाकर मार्कशीट लेने को बोल दिया गया है जबकि यूनिवर्सिटी में कोविड 19 के तहतयूनिवर्सिटी में प्रवेश तक नही मिल रहा है। जिससे छात्रों में रोष है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही इंप्रूवमेंट की मार्कशीट कॉलेज द्वारा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नहीं कराई गई तो संगठन कॉलेज के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। इस मौके पर बाबू मलिक, राहुल कुमार, बादाम सिंह, कुन्नू सिंह राठौर, इरफान अली, आकाश गुप्ता, आरिफ सेफी, मुफीद अब्बासी आदि मौजूद रहे।