बिल्सी। अंबियापुर विकास खंड की ग्राम पंचायत रोहान से निवर्तमान प्रधान धर्मेंद्र सिंह तोमर (42) पिछले दिनों मतदान के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए। जिनकी आज मौत हो गई। बताते है कि उनकी पत्नी क्षेत्र के गांव रघुवर नगला स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है। जिसकी 19 अप्रेल को हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी। वह उनके साथ मतदान कराने के लिए साथ गए। इसी दौरान वह कोरोना से संक्रमित हो गए। उसके अगले दिन से उनकी हालत बिगड़ती गई। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने इलाज के लिए मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई। आज कछला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर पूर्व प्रधान अमर चंद्र कोहली, भुवनेश कुमार सिंह, अर्जुनवीर सिंह चौहान, सुबोध कुमार सिंह, भानुप्रताप सिंह, उमेश सोंलकी, सुखवीर सिंह चौहान, पवित्र उपाध्याय, राजीव कुमार सिंह, आकाशदीप आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।