सालारपुर।दो थानों की सीमा पर हो रहे खनन को बीती रात पुलिस ने रुकवा दिया जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव शिकरापुर से मिट्टी उठाकर कुंवर गांव थाना क्षेत्र के आवला रोड गांव पड़ौलिया के एक प्लाट में डाली जा रही थी । मिट्टी जेसीबी से उठाई जा रही थी उधर से गुजर रहे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने इसकी सूचना तत्काल प्रभाव के साथ उच्च अधिकारी एवं पुलिस को सूचना दी जहां सूचना पर नवादा चौकी पुलिस पहुंच गई जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया खनन माफिया जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर मौके से भाग गया । सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है खनन माफिया एक चर्चित खनन माफिया है जो थाना मुसाझाग क्षेत्र के गांव महरौली निवासी है जिसकी लिखित शिकायत जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने उच्च अधिकारियों से की है। और काफी लंबे समय से तीन थानों के इर्द-गिर्द खनन करने में माहिर है जिसको पुलिस आए दिन अनदेखी करती रहती थी। केपीएस राठौर ने बताया कि खनन माफिया स्थानीय पुलिस व खनन अधिकारी की सांठगांठ से क्षेत्र में अवैध खनन करते कर रहे हैं और औने पौने दामों में मिट्टी को बेचने का कार्य कर रहे हैं जिसपर किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है ।बीती रात पडौ़लिया के एक प्लाट में मिट्टी पड़ रही थी हम उधर से गुजर रहे थे जहां पुलिस को सूचना देकर खनन रुकवा दिया है जिसकी लिखित शिकायत अधिकारियों से मिलकर की जाएगी ।