बुलंदशहर। के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गांव जिरोली के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली पर गेहूं की बोरियों के ऊपर बैठे एक किसान की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने हंगामा किया। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर शांत किया।तहसील डिबाई के गांव याबापुर निवासी किसान सुभाष शर्मा (55) बुधवार सुबह ट्रैक्टर में गेहूं लेकर अनूपशहर स्थित अनाज मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। वह ट्रॉली में पीछे बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव जिरौली के निकट पीछे से आ रहे है अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से ट्रैक्टर सवार किसान सुभाष शर्मा ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़े और अंदरूनी चोट आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ट्रैक्टर सवार अन्य तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया। जिसके बाद ग्रामीण माने। सड़क दुर्घटना का मामला संज्ञान में आया है। ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी मिली थी। मौके पर शांति बनी हुई है। आरोपी ट्रक चालक व ट्रक पुलिस कब्जे में है।