सालारपुर । थाना क्षेत्र में हरे वृक्षों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है । माफिया स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से धड़ल्ले से वृक्षों का कटान कर रहे हैं जिसमें वीट के सिपाही और दरोगाओं की संलिप्तता रहती है जिनके द्वारा क्षेत्र में हरे वृक्षों का कटान कराया जा रहा है । लकड़ी माफिया ने सोमवार को कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव बनेई और ललेई के बीच जंगल में वर्षों पुरानी कीमती शीशम को विना वन विभाग की अनुमति के काट दिया सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची थी । मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी आकांक्षा गुप्ता के निर्देशन में वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर कटी हुई शीशम की लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है । जहां शीशम कटवाने वाले व लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।। इस संबंध में वन दरोगा अशोक का कहना है कि विना अनुमति के शीशम को माफिया ने काटा है जिसको पकड़ लिया है आगे की कार्यवाही की जाएगी ।