बदायूँ। मदर्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को लेबर डे मनाया गया। सुबह प्रार्थना सभा हुई जिसमें छात्राओं ने अपने साथियों के साथ श्रम की गरिमा से परिचित करवाने के लिए और किसी भी काम को छोटा ना समझने के लिए भाषण दिए। श्रमिक वर्ग के कर्मचारियों को विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए हुए शुभकामनाओं से भरे सुंदर कार्ड भेंट करके उन्हें इस विशेष दिवस पर बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने स्कूल में काम कर रहे कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया और सबने साथ बैठकर जलपान किया। तथा सभी कर्मचारियों को इस दिन की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में कोई भी छोटा-बड़ा नहीं है, बल्कि सभी एक परिवार की तरह हैं। और बताया कि किसी भी देश की प्रगति का मुख्य आधार वहां के श्रमिक ही होते हैं। बड़े-बड़े अफसर या बुद्धिजीवी प्रगति की रूपरेखा तैयार करते हैं परंतु उन्हें वास्तविक रूप श्रमिक ही प्रदान करते हैं। अतः हम सभी का कर्तव्य है कि कर्मचारियों को भरपूर सम्मान दें।