अल्मोड़ा। जिले के गोविंदपुर में तीन मंजिला मकान में आग धधक गई। आग से मकान की खिड़की, दरवाजे, छत की दीवार, इमारती लकड़ी समेत खाद्य सामग्री जल गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से 20 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शनिवार की रात एक बजे जिले के गोविंदपुर निवासी खीम सिंह, कैलाश सिंह, निर्मला देवी के संयुक्त आवासीय तीन मंजिला मकान में आग धधक गई। उस समय परिजन घरों में सोए थे। नींद खुली तो मकान को चारों तरफ आग से घिरा देख कर उनके होश उड़ गए। किसी तरह घरों से बाहर निकल कर उन्होंने जान बचाई। उन्होंने मकान में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान की खिड़की, दरवाजे, छत, खीम सिं ह के नव निर्माण के लिए रखी गई इमारती लकड़ी और खाद्य सामग्री जल गई। बताया गया कि खीम सिंह को चार लाख रुपये, कैलाश सिंह और निर्मला देवी को तीन लाख समेत कुल 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।