कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के माँ भागीरथी गंगा घाट पर परिजनों के साथ गंगा स्नान करते समय एक श्रृद्धालु गंगा में डूब गया । गंगा में श्रृद्धालु को डूबते देख गंगा स्नान कर रहे श्रृद्धालुओं ने शोर मचा दिया । वहीं घाट पर मौजूद पुलिस ने गोताखोरो की मदद से गंगा में डूबे श्रृद्धालु को बाहर निकाला । गंगा में डूबे श्रृद्धालु की हालत गंभीर देख परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सक के यहां ले गए है।सोमवार की सुबह दिल्ली की मंगोलपुरी में रहने वाला कमल (20) पुत्र बनवारी अपने परिजनों के साथ उझानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित माँ भागीरथी कछला गंगा घाट पर स्नान करने आया था । बताया जाता है जब वह परिजनों के साथ गंगा स्नान कर रहा था तभी वह गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया । गंगा में श्रृद्धालु को डूबते देख गंगा स्नान कर रहे श्रृद्धालुओं में चीख पुकार मच गई । चीख पुकार की आवाज सुन घाट पर मौजूद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे कमल को बाहर निकाला । गंगा में डूबे कमल की हालत गंभीर देख परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सक के यहां लेकर गए हैं।