अखिलेश यादव बोले- ये वही लोग हैं, जिन्होंने झूठे वादे किए…याद रखना

Screenshot-2024-04-29-194155
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को जीआईसी मैदान में जनसभा में कहा कि बीजेपी सरकार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक नहीं होती। अब तक 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। पेपर लीक करने वाली सरकार ने 60 लाख बच्चों का भविष्य छीन लिया है। उनके भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। इसलिए वह सभी लोग इस बार इस लीकेज सरकार को सबक सिखाएं। गठबंधन को समर्थन दें।उन्होंने कहा जब सपा सरकार थी तो वह आगरा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनना चाहते थे।  लेकिन तब केंद्र सरकार की भाजपा सरकार ने उन्हें एनओसी नहीं दी। आज वायु सेना के स्टेशन में उधार पर एयरपोर्ट चलता है। जिस पर देशभर के लिए उड़ान तक नहीं हैं। लेकिन, अब यदि केंद्र में गठबंधन की सरकार बनती है तो आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और एयरपोर्ट दोनों बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगरा मोहब्बत का शहर है लेकिन नफरत की राजनीति से इस शहर में कारोबार प्रभावित हो रहा है। कारोबार सभी धर्म जातियों को जोड़ता है।नफरत की राजनीति से 50 फ़ीसदी पर्यटन को नुकसान हुआ है। उन्होंने गठबंधन सरकार बनने पर अग्नि वीर भर्ती को निरस्त करने का वादा किया। और कहा के अगर भाजपा सरकार दोबारा केंद्र में आई तो खाकी की नौकरी भी 3 साल की रह जाएगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर संविधान को खत्म करने के आरोप लगाते हुए बैंक को डुबाने के आरोप लगाएं। उन्होंने राशन वितरण पर भी एनडीए को निशाने पर लिया। कहा कि पिछले चुनाव जब चुनाव में जब भाजपा को वोट चाहिए थे तो वह राशन के साथ रिफाइंड, चना और नमक भी दे रहे थे, लेकिन अब राशन की गुणवत्ता भी घटिया है। उन्होंने कहा कि वह गठबंधन की सरकार बनने पर राशन की जगह आटा और साथ में डाटा भी फ्री देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक मई को दोपहर 3ः20 बजे जरार मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह आंवला से चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से खेरिया हवाई अड्डे पर दोपहर 3ः 10 बजे पहुंचेंगे। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की बाह विधानसभा क्षत्रिय बहुल है। यहां के जरार कस्बे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फतेहपुर सीकरी लोकसभा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में बाह विधानसभा के जरार कसबे में जनसभा करेंगे। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव जीआईसी मैदान में जनसभा करके समीकरण साधेंगे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights