युवा शिक्षक अभिषेक सक्सेना की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मृत्यु

962bf514-6287-476b-986a-0b3dc4434591

अभी परिवार भी नहीं बस पाया तब तक छोड़कर चले गए अभिषेक सक्सेना

बदायूं । रविवार की देर रात्रि कोरोना पीड़ित अभिषेक सक्सेना का शहर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद उनके चाहने वालों में रोष व्याप्त हो गया युवा शिक्षक अभिषेक सक्सेना उम्र 37 वर्ष सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद निवासी जो सहसवान के इंटर कॉलेज में अध्यापक थे उन्हें कल रविवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई अभिषेक सक्सेना की शादी अभी कुछ माह पूर्व हुई थी ।अपने परिवार के इकलौते बेटे थे इस तरह छोड़कर जाने से उनका परिवार स्तब्ध है असमय मृत्यु होने से विद्यालय का स्टाफ यह खबर सुनकर हैरान और परेशान हो गए हैं इस तरह युवा शिक्षक के कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते मृत्यु हो जाने से उनके जानने वाले काफी परेशान है । और उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है युवा शिक्षक के स्टाफ का कहना है कि वह काफी सीधे और सरल स्वभाव के थे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह से हम सब को छोड़कर अचानक चले जाएंगे।