बदायूं। यूपी के बदायूं में आज पहले वीकेंड लाक डाउन में कोरोना से दो लोगों की मौत, आज 383 कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं, जिले में अब तक 6799 कोरोना पाजीटिव केस मिल चुके हैं जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर पहुंची 2051 जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई 2640 लोगों की कोरोना जांच करके सैंपल भेजे गए शहर में आज 198 और उप नगर व ग्रामीण अंचल में 185 कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं जिला कारागार में 51 कैदी कोरोना संक्रमित हैं टैस्ट पाजिटिविटी रेट बढ़ कर 1.78 प्रतिशत हो गया है। आपको बता दें कि उझानी में 35, दातागंज में 31, बिसौली में 20, म्याऊं में 16, जगत में 11, उसावं में 9, समरेर में 07, अ्िब्यापुर 6, कादरचौक में 6, बजीरगंज में चार, इस्लामनगर में 4, सहसवान में 4, सलारपुरम ें तीन, आसफपुर में 1, अन्य जनपदों के 17 लोग कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं। बदायूं में आज बीकेंड लाक डाउन का पहला दिन था। जिला मुख्यालय समेत जिले भर के नगर, उप नगरों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। चौराहों, तिराहों पर कहीं कही पुलिस जवान तैनात रहे, आने जाने वाले लोगों को टोका टाकी करती रही। इसके अलावा लोग कोरोना बढ़ने से दहशत में हैं। इस वजह से भी आज अनावश्यक घरों से नहीं निकले। आपको बता दें कि कल अंब्यिापुर निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद की कल दोपहर हालत बिगड़ गई. परिजन उन्हें दोपहर करीब तीन बजे बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। इस सरकारी अस्पताल में कोई डाक्टर और कर्मचारी नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद डाक्टर मिले तो आक्सीन का अभाव बता कर हाथ खड़े कर दिये। इसके बाद रैफर करने में ही एक घंटे से अधिक समय लगा दिया। जिससे राजेंद्र की हालत और गंभीर हो गई। उन्होने मेडिकल कालेज जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर की लापरवाही की वजह से उनके परिजन की मौत हो गई।