बिल्सी। कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और लोगों इससे बचाने के लिए आज एसडीएम आरबी सिंह के निर्देश पर स्थानीय नगर पालिका द्वारा नगर की नाली और सड़कों की सफाई कराकर सेनेटाइज़ किया गया। एसडीएम ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक नगर में लगातार सफाई और सनेटाइजर छिडकाव का कार्य युध्द स्तर पर कराया जा रहा है। ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का प्रभाव रोका जा सके।एसडीएम ने नगर और क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता है। जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को चाहिए वह कोरोना के प्रति सावधानी बरते और अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले। साथ ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में कतई न जाएं।