बिल्सी की सड़कों पर पसरा रहा संन्नाटा

24BDN-52

बिल्सी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लगाए गए जनता कर्फ्यू के दौरान आज नगर में मेडीकल स्टोर और निजी क्लीनिक पूरे दिन यहां खुले रहे। बाकी सभी दुकानों के शटर नीचे गिरे रहे। इसके अलावा बाजार में सड़कों पर संन्नाटा पसरा रहा। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का क्षेत्र में पूरी तरह से पुलिस पालन करा रहा है। इस दौरान सड़कों पर घूमते मिले लोगों को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। नगर के कुछ हिस्सों में संक्रमण के खतरों को देखते हुए लोग खुद भी घूमने से परहेज कर रहे हैं।