भाजपा के घोषणापत्र और पीएम मोदी के भाषण से महंगाई और बेरोजगारी गायब: संजय सिंह

बदायूँ। युवक कांग्रेस पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह एव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ग्राम कुदारनी, सिमर्रा, गढोली, कठोली, सतेती में इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में जनसंपर्क किया इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र और पीएम मोदी के भाषण से महंगाई और बेरोजगारी गायब है। लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक करना नहीं चाहती। उन्होंने कहा आइएनडीआइए की योजना बिल्कुल स्पष्ट है-30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी। युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाले। अब वे कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लाएंगे उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी ‘जुमलों की वारंटी’ है, क्योंकि वह पूर्व में किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा पुरानी गारंटियों के लिए कोई जवाबदेही नहीं, कोरी बयानबाजी! जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कोई ऐसा बड़ा काम नहीं किया, जिससे देश की जनता को फायदा हो।

युवा नौकरी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा “मोदी हैं तो महंगाई हैं। खाने-पीने की चीजों और जरूरी चीजों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. क्या प्रधानमंत्री के पास परिवारों को इस मूल्य वृद्धि की मार से बचाने की कोई योजना है? महिलाओं को आर्थिक मुख्यधारा में वापस लाने का कोई समाधान है?” परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह द्वारा मनोनयन पत्र जारी कर ऊपर पारा निवासी फरीदा रानी बनो को जिला कांग्रेस कमेटी में जिला मंत्री मनोनीत किया फरीदा रानी बनो को जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व प्रवक्ता प्रदीप सिंह एव प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल यूथ बिग्रेड शफी अहमद ने पत्र सौपा इस अवसर पर प्रदीप सिंह ने कहा महंगाई के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन भाजपा के घोषणापत्र में इस पर कोई बात नहीं की गई है उन्होंने कहा कि 2014 के अपने घोषणापत्र में मोदी ने एक विशेष कार्यबल बनाकर काला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय आए चुनावी बांड इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल यूथ बिग्रेड शफी अहमद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के प्रभाव को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र का के बजट का एक बड़ा हिस्सा कन्या भ्रूण हत्या को संबोधित करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल के बजाय ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम’ के विज्ञापनों पर खर्च कर दिया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला मंत्री फरीदा रानी बनो ने मौजूदा केंद्र सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर महिलाओं का विकास करना है, तो बीजेपी को केंद्र से हटाना होगा। इस अवसर पर सौरभ, ज्ञान सिंह, चन्द्र प्रकाश चौहान, सूर्यभान सिंह, दुर्वेश, आर्यन्द्र सोलंकी, सत्यपाल।