बदायूँ में विशाल मतदाता जागरूकता स्कूटी-बाइक रैली निकाली गई,किया जागरूक

WhatsApp-Image-2024-04-15-at-18.53.59
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मतदान दिवस 07 को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को इस्लामिया इण्टर कालेज बदायूॅ से विशाल मतदाता जागरूकता स्कूटी/बाइक रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्कूटी/बाइक रैली में शामिल लोगों और गणमान्य नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ भी किया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता रैली मतदाताओं में मतदान की अलख जगाने अपने गंतव्य की रवाना हुई, रास्ते में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाए गए। महाराणा प्रताप तिराहा, लावेला चैक, गोपी चैक, नूरी चैक, घण्टाघर चैक, छः सडका, इन्द्राचैक, पुलिस लाइन चैराहा से होकर पुलिस परेड ग्राउण्ड पहुॅंची।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow


पुलिस परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागियों को 07 मई को होने जा रहे मतदान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपने साथ ही अपने आस-पास के सभी नागरिकगण को मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आयें। जागरूकता रैली का आयोजन करने का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है, मतदान वाले दिन मतदाता अपने घरों से निकले और धूप, गर्मी की परवाह ना करते हुए बूथों में जाकर मतदान करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह दिन पांच साल में एक बार आता है। अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें। मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि जनपद के सभी मतदाता चाहे वे यहाँ रह रहे हैं या बाहर रह रहे हों, वे सभी लोकतंत्र का महापर्व मनायें और मतदान जरुर करें। पी0डब्ल्यू0डी आइकन मोहम्मद अयूब खान ने मतदाता जागरूकता का गीत प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार, ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) अंबरीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रमेश चन्द्र जौहर, राजकीय डिग्री कालेज प्राचार्या स्मिता जैन सहित डिग्री कालेज/इण्टर कालेज के प्रिंसिपल, शिक्षक एवं विकास क्षेत्र-सालारपुर, जगत, कादरचैक, वजीरगंज, उझानी, नगर क्षेत्र बदायूॅ के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights