बरेली। कायस्थ चेतना मंच के होली मिलन एवम नवसंवत्सर स्वागत कार्यक्रम में राधा -कृष्ण की सुंदर झांकी एवम फूलो की होली को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में राम आएंगे राम आएंगे की धुन लोगों को मनमोहित करती रही। कार्यक्रम में वनमंत्री डॉ अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल के अलावा लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार बीजेपी एवम गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण एरन ने भी भाग लेकर अपने विचार रखे। रोटरी भवन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच की महिला अध्यक्ष श्रीमती रचना सक्सेना के नेतृत्व में रिया सक्सेना, माही सक्सेना, आकृति, आरोही, सृष्टि सक्सेना, समृद्धि ने नृत्य द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी। जिसपर सभी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मातृशक्ति ने ढोलक की थाप पर होली गीत गाकर समा बांध दिया। इसमें जया सक्सेना,वंदना वर्मा, ऊषा सक्सेना, प्रीति सक्सेना मीरा मोहन, अपाली सक्सेना, अल्पना सक्सेना, ललिता सक्सेना, अनिता मुकेश आदि ने भाग लिया। श्री पी. के. सक्सेना ने गीत एवम उन्मुक्त संभव शील ने अपने अंदाज में शायरी व कविता पाठ कर सबका दिल जीत लिया संरक्षक डॉ पवन सक्सेना ने कहा नव संवत्सर 2081 का स्वागत इस प्रकार करें जैसे मां हमारे घर विराजमान हों और हम अपने सनातन धर्म को साक्षात करें । अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि भारतीय पहनावा की दूर-दूर तक पहचान है। उसको अपनी संस्कृति में स्थान दें, सनातनी होने का परिचय दें। कार्यक्रम मे सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, अविनाश पी के सक्सेना, अशोक सक्सेना, अनिल बिसारिया, संजय सक्सेना, संजू विजय सक्सेना, डॉली सक्सेना, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, अमित आनंद, उदय सक्सेना, वीरेंद्र आर्य, उपासना सक्सेना, विक्रम सक्सेना, प्रभात सक्सैना, एकता, संगीता, राजकुमार सक्सेना मनु सक्सेना अभय सक्सैना, आर के सक्सेना, कविता सक्सेना, आदि गणमन लोग उपस्थित रहे। संचालन अमित सक्सेना बिंदु ने किया।