बदायूँ। श्री राम हम सभी के आदर्श हैं। उनके आदर्शो एवं शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य श्री सनातन धर्म सभा, बदांयू कई वर्षों से कर रही है। श्री सनातन धर्म सभा द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जन्मोत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। श्री रघुनाथ मंदिर में इस अवसर पर श्री रामचरितमानस जी के नवपरायण पाठ जो कि महिला भक्तगणों द्वारा पढ़े जाते हैं वह 9 अप्रैल से शुभारंभ होंगे। जिनका समापन 17 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव वाले दिन प्रातः 10:45 पर होगा, श्री राम जन्मोत्सव 17 अप्रैल को होगा। प्रातः 10 बजे विश्व हिंदू महिला संकीर्तन मंडल द्वारा संकीर्तन ।प्रातः 10 :45 श्री रामचरित मानस जी के पाठों का समापन। प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक महाराज श्री प्रेमानंद महाराज जी के शिष्य अमन मिश्रा जी के द्वारा संकीर्तन। मध्यान्ह ठीक 12 बजे श्री राम जी के जन्म के साथ राम लला की अद्घभुत छठा के दर्शन श्री रघुनाथ मंदिर में होंगे। इसके उपरांत प्रति वर्ष की भांति श्री राम नवमी शोभा यात्रा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी जो कि टिकट गंज से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू पर समापन होगी।शोभा यात्रा में बाहर से आयी सुंदर सुंदर झांकियां शहर वासियों का मन मोह लेंगी, काली आखाड़े एवं बैंड बाजो के आलावा विभिन्न स्वरूपों में सजे छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।