बदायूँ। बिसौली में आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुमारी अवंतिका सिंह और डॉक्टर दीपा के नेतृत्व में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से तिरंगा चौक तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रेली निकाली गई तिरंगा चौक पर छात्राओं खुशबू रानी ,प्रिंसी चौहान ,कंचन कुमारी ,साक्षी मौर्य, सपना ,लक्ष्मी, कुमकुम, रिचा ,दीक्षा, खुशबू शेख ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया डॉ दीपा ने सभी मतदाताओं से अपील की के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें प्रधानाचार्य अवंतिका सिंह ने मतदाताओं को अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए जागरूक किया उन्होंने मतदाताओं से कहा कि सबसे पहले वोट डालो उसके बाद कोई काम किया जाए तिरंगा चौक पर अत्यधिक मात्रा मे मतदाता एकत्रित हुए इस मौके पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुमारी अवंतिका सिंह ,डॉ दीपा , ममता ,सावित्री देवी ,मानसी ठक्कर ,अधिक विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।