आदर्श विद्यालय बेसिक शिक्षा डायट के कक्षा आठ पास बच्चों की विदाई पार्टी का आयोजन किया

बदायूँ। आज आदर्श विद्यालय बेसिक शिक्षा डायट के कक्षा आठ पास बच्चों की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया ।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अमित शर्मा प्रवक्ता , नगर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद जौहर रहे ।
नगर शिक्षा अधिकारी मान रमेश चंद जौहर का प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौधरी ने बुके भेट कर स्वागत किया । डायट प्रवक्ता मान डॉ अमित शर्मा का स्वागत ए आर पी अब्दुल अजीम ने बुके भेट कर किया । जिला अस्पताल से डॉक्टर सर्वेश कुमारी का स्वागत सहायक अध्यापिका कल्पना सक्सेना ने किया । आज विद्यालय में सभी बच्चों का प्रगति पत्र /रिपोर्ट कार्ड के साथ कक्षा में प्रथम स्थानवाले को रंग पैकेट , ,सेकण्ड स्थान वाले को पेंसिल बॉक्स , तृतीय स्थान वाले को टॉफी भेट किया गया । निः शुल्क पुस्तके भी वितरित की गई। इस अवसर पर कक्षा आठ पास वाले बच्चों को डायट प्रवक्ता डॉ अमित शर्मा जी , नगर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद जौहर , डॉ सर्वेश कुमारी मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा रिपोर्ट कार्ड ,चॉकलेट विशेष गिफ्ट का वितरण किया गया ।

कक्षा आठ पास करने वाले बच्चों को स्मृति के लिए गिफ्ट स्वरूप एक एक प्लेट दिया गया और उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया बच्चों ने अपने भावी स्कूल के नाम भी बताए जहाँ नामांकन कराने है । उद्बोधन डायट प्रवक्ता डॉ अमित शर्मा ने बच्चोँ को मन लगाकर आगे की शिक्षा पूरी करने को प्रेरित किये। डॉ सर्वेश कुमारी ने मोबाइल का इस्तेमाल शिक्षा में करने को बताया और आगाह किया कि समय खराब न करें । गुड़ टच बैड टच के साथ सुरक्षा के लिए बताया । और बच्चों में हो रहे मानसिक बदलाव की जानकारी दिया ।रमेश चंद जौहर नगर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च शिक्षा में नामांकन में सभी बच्चे कराए अगर किसी बच्चे को समस्या आये तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ।

विद्यालय की प्रधानाध्यपिका ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया । ए आर पी अब्दुल अजीम , प्रभात कुमार कामेंद्र शर्मा , सुदेश चंद शर्मा ने भी सम्बोधित किया ए आर पी कामेंद्र शर्मा ने अतिथियों को बताया कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी स्वरूप संक्षिप्त रूप रेखा में बताया कि नगर में हमारा ये विद्यालय बहुत अच्छा चल रहा है आपके मार्गदर्शन में शिक्षा व्यवस्था बहुत बढ़िया है । आज इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया । सहायक अध्यापिका कल्पना सक्सेना , शिक्षा मित्र अनुज शर्मा विद्यालय में कार्यरत रसोइया राजपाल , ओमेंद्र ,संतोष ,अनिता उपस्थित रहकर सहयोग किया ।