उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप मिट्टी भरे ट्रैक्टर व बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।बुधवार की दोपहर तीन बजे के समीप थाना सिविल लाइन बदायूं क्षेत्र के गांव नगला सर्की के रहने वाले अनमोल (21) पुत्र दुलार सिंह व इसी गांव के शौर्य (21) पुत्र उमेश सिंह और प्रिंस (19) पुत्र दुर्गा प्रसाद बाइक द्वारा उझानी अपने दोस्त के यहां आए थे । दोस्त से मिलकर जब वह बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे । बताया जाता है बाइक सवार जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के गांव गंगोरा के पास पहुंचे तभी आगे चल रहे मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने टर्न पर ट्रैक्टर मोड़ दिया जिससे पीछे चल रहे बाइक सवारों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक चला रहे अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे शौर्य व प्रिंस घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायल बाइक सवारो को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर राजकुमार गंगवार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। अनमोल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने ट्रैक्टर – ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।