उझानी। नगर के हरविलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार की शाम अभिभावकों के समागम कार्यक्रम के रूप में मनाई गई। शाम के समय विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों ने विद्यालय में उपस्थित उझानी एवं समीप के क्षेत्र से आए विभिन्न अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। शिक्षकों की समर्पित टीम ने बच्चों पर केन्द्रित एक परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभवों को साझा किया तथा अभिभावकों की समस्याओं का निवारण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त प्रबंधन समिति , परामर्श के लिए चिकित्सकों की टीम एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम काफी देर तक चला।।इसमे बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावकों ने शिरकत की। सभी मे उत्साह नजर आ रहा था। सभी ने स्कूल के शिचक गुणवत्ता और माहौल की मुक्तकंठ से सराहना की।